जब पीएम ने बोला- मोदी की गारंटी के बारे में तो सुना ही होगा
पीएम नरेंद्र मोदी दो दिन के नाॅर्थ-ईस्ट के दौरे पर हैं. वे शनिवार सुबह 10ः30 बजे अरुणाचल पहुंचे.
यहां उन्होंने पश्चिम कामेंग जिले के बैसाखी में दुनिया की सबसे ऊंचाई पर बनी डबल लेन सेला टनल का उद्घाटन किया.
इस दौरान पीएम ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज मुझे विकसित पूर्वोत्तर के इस उत्सव में सभी पूर्वोत्तर राज्यों के साथ शामिल होने का अवसर मिला.
उन्होंने कहा आपने ‘मोदी की गारंटी’ के बारे में तो सुना ही होगा. अरुणाचल पहुंच कर आपको इसका मतलब समझ आ जाएगा. पूरा पूर्वोत्तर इसका गवाह है.
मैंने 2019 में यहां सेला टनल की नींव रखी और आज इसका उद्घाटन किया गया है. पूर्वोत्तर के विकास के लिए हमारा दृष्टिकोण ‘अष्ट लक्ष्मी’ का है.
यह दुनिया की सबसे ऊंचाई (13,500 फीट) पर बनी सबसे लंबी (11.84 किलोमीटर) सुरंग है.
हालांकि, पिछले 10 वर्षों में पूर्वोत्तर में 6,000 किलोमीटर से ज्यादा राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण हुआ है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘एक तरफ, मोदी ‘विकसित भारत’ के निर्माण के लिए ईंटें एक साथ रख रहे हैं और युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं.
दूसरी ओर, INDI एलायंस के ‘परिवारवादी’ नेताओं ने मोदी पर हमले तेज़ कर दिए हैं. वे पूछ रहे हैं, “मोदी का परिवार कौन है?.
जो लोग मुझे गाली दे रहे हैं, वे ध्यान से सुनें- अरुणाचल की पहाड़ियों में रहने वाला प्रदेश का हर परिवार कह रहा है, “ये मोदी का परिवार है.