हरे-भरे चाय के बागानों में घूमे PM Modi, सामने आईं शानदार PHOTOS
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम और अरुणाचल प्रदेश के कई स्थानों का दौरा किया, उनकी तस्वीरें सामने आई हैं
PM मोदी असम के चाय बागानों में पहुंचे, वहां उन्होंने कहा- पूरी दुनिया में यहां की चाय ने अपनी जगह बना ली है
PM मोदी ने कहा- मैं टूरिस्ट्स से अपील करता हूं कि वो जब असम आएं तो यहां के चाय बागानों को भी जरूर देखें
PM मोदी बोले- मैं यहां के चाय बागान समुदाय की सराहना करता हूं, जो कड़ी मेहनत कर असम की प्रतिष्ठा बढ़ा रहा है
बता दें कि असम में सालाना लगभग 700 मिलियन किलोग्राम चाय का उत्पादन होता है और यह भारत के कुल चाय उत्पादन का लगभग आधा हिस्सा है
असम के चाय बागानों के बारे में बात करते हुए PM ने असम की ताजा कड़क चाय की खूब तारीफ की
पूर्वोत्तर भारत में PM मोदी ने पर्यटकों से वहां के चाय बागानों और काजीरंगा पार्क जाने का आग्रह किया
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वोत्तर भारत के प्रसिद्ध काजीरंगा नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व भी पहुंचे
काजीरंगा नेशनल पार्क में PM ने हाथी की सवारी की, इसके अलावा उन्होंने फोटोग्राफी का लुत्फ लिया