गोली से उड़ाने वाला था, तभी बुजुर्ग ने कहे 3 शब्‍द तो सेल्फी लेने लगा HAMAS आतंकी

हमास ने इजरायल पर बीते साल 7 अक्‍टूबर को अब तक का सबसे बड़ा हमला किया.

इजरायल पर हमले के बाद हमास के आतंकियों ने जिन लोगों को किडनैप किया है, उनमें 85 साल की एक बुजुर्ग महिला भी शामिल हैं. 

वो व्हीलचेयर पर बैठी हुई थीं. चल भी नहीं सकतीं. फिर भी आतंकियों को उन पर तनिक भी रहम नहीं आया. ये महिला अतीत में यहूदियों के नरसंहार की गवाह भी रही है..

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इस मामले में हैरानी जताते हुए ये जानकारी दी 

ब्लिंकन ने सोशल मीडिया पर वायरल उस वीडियो का जिक्र भी किया, जिसमें दक्षिणी इजरायल से व्हीलचेयर पर बैठी एक बुजुर्ग महिला को हमास के आतंकी किडनैप करके ले गए.

इस घटनाक्रम में उनके बचने की मुख्‍य वजह कोई और नहीं बल्कि मशहूर फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी हैं. उन्‍होंने अतंकियो के सामने 3 शब्‍द कहे और वो उन्‍हें बख्‍शकर चले गए.

महिला ने बताया कि, 7 अक्टूबर को हमास के दो गुर्गों ने उसके दरवाजे पर दस्तक दी और उसके परिवार के बारे में पूछताछ की.

महिला ने हमास के आतंकियों से पूछा “क्या आप फुटबॉल देखते हैं?” हमास के एक संचालक के सिर हिलाने पर उसने जवाब दिया, “मैं वहीं से हूं जहां से मेस्सी हैं.”

आतंकियों में से एक ने महानतम फुटबॉलरों में से एक का मेस्‍सी नाम सुनकर उत्साह से भरते हुए कहा, “मुझे मेस्सी पसंद है.” फिर उसने एक वीडियो के लिए उसे अपनी राइफल और विजय चिन्ह के साथ पोज दिया.

फिल्म में हुई मुठभेड़ को याद करते हुए उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि मेसी को पता चल जाएगा कि उन्हीं की वजह से वह उस दिन बच पाईं.