Ayodhya Ram Mandir: सूर्य की किरणें किया करेंगी रामलला का अभिषेक, CBRI रुड़की ने कहा— राम नवमी पर दिखेगा चमत्कार!

संसार की सबसे पहली नगरी यानी सप्‍तपुरियों में से एक अयोध्‍या में लगभग 500 वर्षों के उपरांत राम मंदिर का पुन: उद्घाटन हुआ

22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में ईश्वर के मनुष्यावतार श्रीराम (5 वर्षीय) के बाल विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की गई

राम मंदिर का निर्माण-कार्य कराने वाले एक्सपर्ट्स का कहना है कि परिसर को ऐसे तैयार किया गया है कि सूर्य की किरणें राम-मूर्ति पर पड़ेंगी

रुड़की स्थि​त केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्‍थान (CBRI) के मुताबिक, राम नवमी पर सूर्य रश्मियों से राम-मूर्ति का तिलक कराने का प्लान बनाया गया है

CBRI एक्सपर्ट्स ने कहा- सूर्य की किरणें राम मंदिर की तीसरी मंजिल से खास तकनीक से गर्भगृह में स्थापित रामलला की मूर्ति तक पहुंचाई जाएंगी

इसके लिए भारतीय वैज्ञानिक राम मंदिर में पाइपिंग और आप्टो मैकेनिकल सिस्टम स्थापित कर रहे हैं

बता दें कि रामजन्मभूमि मंदिर परिसर में अभी सप्त मंडपम का कार्य चल रहा है

परिसर में भगवान राम के समकालीन 7 पात्रों के मंदिर बनाए जाने हैं.

इन सात मंदिरों में महर्षि वाल्मीकि, वशिष्ठ, अगस्त्य, विश्वामित्र, निषादराज, शबरी और अहिल्या मंदिर हैं