हनुमानजी के इस मंदिर में 108 बार 'राम-नाम' लिखने के बाद मिलता है प्रवेश

वैसे तो देश में हनुमान जी के कई प्रसिद्ध मंदिर हैं. लेकिन एक मंदिर ऐसा भी है जहां राम-राम लिखने की शर्त पर ही प्रवेश मिलता है.

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर का 'अपने राम का निराला धाम' मंदिर अनोखा है. यहां भक्तों को प्रवेश से पहले 108 बार राम-राम लिखना होता है. 

मंदिर परिसर में साफ अक्षरों में लिखा है कि यहां पर 108 बार राम-नाम लिखने के बाद ही प्रवेश मिलेगा. 

बजरंगबली के इस मंदिर की ख्याति देश-दुनिया में फैली है. इंदौर के इस मंदिर में जाने वालों को प्रसाद के तौर पर कुछ नहीं ले जाना पड़ता है.

यहां केवल राम का नाम 108 बार लिखने के बाद भक्तों को आसानी से प्रवेश मिल जाता है. 

आमतौर पर किसी भी मंदिर में दान पेटी रखा जाता है लेकिन यहां ऐसा कुछ भी नहीं है. 

'अपने राम का निराला धाम' मंदिर के कोने-कोने में राम का नाम लिखा हुआ है. हनुमान जी के इस मंदिर में रावण, मेघनाद, कुंभकर्ण और मंथरा की मूर्तियां भी मौजूद हैं.

'अपने राम का निराला धाम' मंदिर में 51 फीट की हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित है. हनुमानजी के कंधों पर रामजी और लक्ष्मण जी विराजमान हैं.

इस मंदिर की स्थापना साल 1990 में की कई थी. मंदिर स्थापना के समय कहा गया था कि रामायण के सभी पात्र (किरदार) पूजनीय हैं.