रमजान के शुरु होते ही इजरायल में 'खजूर' को लेकर मचा तहलका, जानें वजह
रमजान के महीने में खजूर की बिक्री और कीमत अक्सर बढ़ जाती है, खजूर कारोबारी इस महीने में खासा मुनाफा कमाते हैं.
खजूर के उत्पादन के लिए रेगिस्तान जैसे वातावरण की जरूरत होती है, खाड़ी देशों में इसी वजह से खजूर का उत्पादन सबसे अधिक होता है.
आप इस बात को सुनकर हैरान हो सकते हैं कि इजराइल भी खजूर के निर्यातक देशों में है.
लेकिन इजराइल में खजूर की खेती कई सवालों के बीच घिरी रही है.
कई फिलिस्तीनी एक्टिविस्ट्स का आरोप है कि करीब 40% इजराइली खजूर फिलिस्तीन की जमीन पर अवैध तरीके से उगाई जाती है.
इजराइल का खजूर कारोबार इतना बड़ा है कि ये अपनी खजूर अमेरिका से लेकर यूरोप के कई देशों में निर्यात करता है.
इजराइल की खजूर को लेकर अक्सर मुस्लिम संगठन बॉयकॉट की आवाज उठाते रहते हैं. गाजा युद्ध की वजह से इस साल ये आवाजें और तेज हो गई हैं.
2022 में इजराइल का पूरा फूड निर्यात 432 मिलियन डॉलर था जिसमें 338 मिलियन डॉलर हिस्सा अकेले खजूर निर्यात का है.
इजराइल अमेरिका, UK, स्पेन नीदरलैंड और फ्रांस जैसे कई देशों में खजूर एक्सपोर्ट करता है.