Pakistan: तालिबान ने पाक की नई सरकार से की ये मांग, अब क्या करेंगे शरीफ?
पाकिस्तान में नई सरकार बनने के बाद अफगानिस्तान ने पड़ोसी मुल्क के साथ रिश्ते सुधारने की पहल की है.
खबरों के मुताबिक तालिबान ने पाकिस्तान के साथ रिश्ते सुधारने को दोनों ही देशों के लिए जरूरी बताया है.
अफगान सरकार के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने पाकिस्तान की नई सरकार से अपील की है कि वे अफगान शरणार्थियों के निर्वासन पर नर्मी दिखाए.
जबिउल्लाह मुजाहिद ने अपने बयान में कहा कि इस्लामिक अमीरात में तालिबान सरकार बनने के बाद से ही
उन्होंने पाकिस्तान सहित अपने सभी पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध बनाने की कोशिश की है.
उन्होंने आगे कहा, “अफगानिस्तान को भी पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंधों की जरूरत है,
हम चाहते हैं कि पाकिस्तान अफगानिस्तान के साथ विभिन्न क्षेत्रों में अच्छी प्रगति करे और नई सरकार हमसे जुड़ी सभी समस्याओं को हल करने के लिए कदम उठाए.”
अफगानिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद ने भी पाकिस्तान अधिकारियों के शरणार्थियों के प्रति क्रूर रवैये को खत्म करने की अपील की है.
उन्होंने शरणार्थियों को वापस भेजने पर कहा, “इस तरह की कार्रवाइयों ने मुद्दों का समाधान खोजने के बजाय और अधिक समस्याएं पैदा की हैं.