रमजान से पहले सऊदी अरब में क्यों गिरफ्तार हुईं हजारों महिलाएं? जानें वजह
रमजान से पहले सऊदी अरब में 23 हजार से अधिक अवैध रूप से रह रहे लोगों को गिरफ्तार किया है.
देश के आंतरिक मंत्रालय ने बताया कि 59,721 लोग सऊदी अरब में घुसपैठ करके निवास कर रहे हैं.
इनमें से 23,040 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस अभियान में 4,690 महिलाओं को भी पकड़ा गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 29 फरवरी से 6 मार्च के बीचे अवैध रूप से देश में रह रहे लोगों की गिरफ्तारियां की गई.
आंतरिक मंत्रालय के मुताबिक देश के रेजीडेंसी सिस्टम के 12,951, सीमा सुरक्षा नियमों के 6,592, और श्रम कानूनों का नियम तोड़ने वाले 3,497 लोग शामिल हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2021 के बाद घुसपैठियों का यह आंकड़ा रिकॉर्ड तोड़ने वाला है. साल 2021 में कुल 19,812 घुसपैठियों की गिरफ्तारी की गई थी.
सऊदी अरब के मंत्रालय ने कहा कि जो लोग घुसपैठियों को सहायता, आश्रय या सुविधा देंगे उनको 15 साल तक की जेल और जुर्माने की सजा हो सकती है.
सऊदी अरब ने यह कार्रवाई रमजान महीना शुरू होने से पहले की है. फिलहाल, चांद दिखने के बाद अब सऊदी अरब में रमजान के रोजे शुरू हो गए हैं.