One Nation One Election: क्या 2029 में पूरे देश में एकसाथ कराए जाएंगे चुनाव? कोविंड कमेटी ने राष्ट्रपति को सौंपी रिपोर्ट

क्या आपने भी 'वन नेशन वन इलेक्शन' की बात सुनी है? इसका क्या मतलब है? 

'वन नेशन वन इलेक्शन' से तात्पर्य है— देश में विधानसभा और लोकसभा यानी सभी चुनाव एक साथ कराना

अब सवाल उठ रहा है कि क्या भारत में ऐसा संभव है कि राज्य और लोकसभा के चुनाव एक साथ हो सकें?

भारत जैसे विशाल देश में हर साल हजारों करोड़ रुपये चुनाव कराने में खर्च होते हैं, इसके अलावा काफी दिनों तक आचार संहिता वाली पाबंदियां भी लगी रहती हैं

ऐसे में केंद्र सरकार ने 'वन नेशन वन इलेक्शन' पर विचार के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली कमेटी बनाई

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली कमेटी ने 14 मार्च को मौजूदा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपनी रिपोर्ट सौंप दी

वो रिपोर्ट 18,626 पन्नों की है, इसमें कहा गया है पैनल का गठन 2 सितंबर 2023 को किया गया था

बताया जा रहा है कि यह रिपोर्ट स्टेकहोल्डर्स-एक्सपर्ट्स से चर्चा के बाद 191 दिन की रिसर्च का नतीजा है