केरल में भी रूस के राष्ट्रपति चुनाव के लिए हो रही वोटिंग, जानें वजह
रूस में इस समय राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान हो रहा है.
सिर्फ रूस ही नहीं, दुनियाभर में जहां-जहां भी रूसी नागरिक हैं वो लोग अपने मतदान का इस्तेमाल कर रहे हैं.
इसी क्रम में भारत में भी रूसी चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. गुरुवार को केरल में रूसी इल्केशन के लिए मतदान हुआ.
कहा जा रहा है कि इस बार भी व्लादिमीर पुतिन ही जीत दर्ज कर सकते हैं.
केरल में रहने वाले रूसी नागरिकों ने गुरुवार को रूसी राष्ट्रपति चुनाव के लिए तिरुवनंतपुरम में वोटिंग की.
उन्होने यहां रशियन हाउस में स्थित रूसी संघ के मानद वाणिज्य दूतावास में विशेष रूप से व्यवस्थित बूथ पर अपना वोट डाला.
रूस के मानद वाणिज्य दूत और तिरुवनंतपुरम में रूसी हाउस के निदेशक रथीश नायर ने कहा कि उन्होंने तीसरी बार रूसी राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान की व्यवस्था की है.
रथीश नायर ने कहा, ‘यह तीसरी बार है जब रूसी संघ का वाणिज्य दूतावास रूसी राष्ट्रपति चुनावों के लिए मतदान की मेजबानी कर रहा है. हमें रूसी संघ के केंद्रीय चुनाव आयोग के साथ जुड़कर खुशी हो रही है.
बता दें, रूसी नागरिक 15 से 17 मार्च, 2024 के बीच राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग करेंगे. कहा जा रहा है कि व्लादिमीर पुतिन इस बार फिर से जीत सकते हैं.