बेंगलुरु में शख्स ने ऑनलाइन बुक की कैब, वेटिंग टाइम देख उड़े होश

देखा जाए तो शहर में ऑफिस, बाजार या कहीं भी आने-जाने के लिए लोग कैब सर्विस पर धीरे-धीरे पूरी तरह से निर्भर हो रहे हैं.

लेकिन अगर आप नियमित रूप से कैब सर्विस का इस्तेमाल करते हैं तो जानते ही होंगे कि, कई बार सही लोकेशन ना होने पर या फिर किसी अन्य वजह से कैब थोड़ा बहुत लेट हो जाती है.

हाल ही में एक शख्स को तब तगड़ा झटका लग गया, जब उसे पिकअप लोकेशन तक पहुंचने के लिए उबर कैब का वेटिंग टाइम 50 मिनट दिखाया गया.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बेंगलुरु के रहने वाले राजेश नाम के एक शख्स ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें उसे पिकअप लोकेशन तक पहुंचने के लिए उबर कैब का वेटिंग टाइम 50 मिनट दिखाया गया है.

शेयर किए गए इस स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि, 18-19 किलोमीटर दूर से आ रही इस कैब का वेटिंग टाइम 50 मिनट शो कर रहा है.

पोस्ट के कैप्शन में शख्स ने बताया कि, 'मैंने बेंगलुरु से ज्यादा अव्यवस्थित कोई शहर नहीं देखा. यह शायद भारत का सबसे भ्रष्ट शहर भी है.

वायरल हो रहे इस पोस्ट ने शहर में रहने वाले लोगों के मन में गहरी चिंता पैदा कर दी है.

हाल ही में वायरल उबर कैब की वेटिंग टाइम के पोस्ट ने लोगों के होश उड़ा कर रख दिए हैं.

वायरल पोस्ट पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते हुए अपने अनुभव भी साझा कर रहे हैं.