ये है दुनिया का सबसे जहरीला गार्डन, पेड़-पौधों को छूने से हो जाती है मौत!
सुबह-सुबह हर कोई मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकलकर आसपास के बगीचों और पार्कों में जाता है.
लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि जिस पार्क या फिर बगीचे में आप घूम रहे हैं वह जहरीला हो जाए और किसी भी पेड़-पौधो को छूने या फिर वहां पर जाने से आप पर मुसीबत आ जाए तो क्या होगा.
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में एक ऐसा भी गार्डन है, जहां पर कोी भी नहीं जाना चाहेगा. क्योंकि अगर कोई भी वहां पर गया तो तुरंत बेहोश हो जाएगा.
इस गार्डन में अगर किसी भी पेड़-पौधे को गलती से टच कर लिया तो आपकी मौत भी हो सकती है.
हम बात कर रहे इंग्लैंड के नॉर्थम्बरलैंड में स्थित ‘अलन्विक पॉइजन गार्डन की.
इस बगीचे में 100 बेहद जहरीले पौधे लगाए गए हैं. ये इतने खतरनाक हैं कि अगर कोई गलती से भी इन्हें छू ले तो जान जा सकती है. लेकिन फिर भी हर साल लाखों लोग यहां आते हैं.
गार्डन के बाहर काले रंग का लोहे का गेट है, जिस पर साफ-साफ लिखा हुआ है कि ये पौधे आपकी जान भी ले सकते हैं. इसलिए इन्हें कतई न छुएं.
ध्यान रखें कि यह चेतावनी कोई मजाक नहीं है. इन काली लोहे की सलाखों के पीछे दुनिया का सबसे घातक उद्यान है.
पॉइज़न गार्डन को 2005 में बनाया गया. मकसद था इन पौधों के बारे में लोगों को जानकारी देना, ताकि लोग इनसे दूर रहें.
यहां उगाए जाने वाले खतरनाक पौधों में से एक मॉन्कशूड या वुल्फ्स बैन है, जिनसे एकोनिटाइन नामक जहरीला पदार्थ निकलता है.
यहां सबसे जहरीला पौधा रिसिन है, जो राइसिन नाम का टॉक्सिन निकालता है. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स इसे दुनिया का सबसे जहरीला पौधा मानता है.