होली से 1 दिन पहले कर लें ये काम, नहीं होगी धन की कमी
होली इस साल 25 मार्च, सोमवार को मनाई जाएगी. इससे एक दिन पहले यानी 24 मार्च को होलिका दहन होगी.
होलिका दहन को छोटी होली भी कहा जाता है. इस दिन होलिका की पूजा की जाती है.
होली से एक दिन पहले यानी होलिका दहन के दिन कुछ उपाय करने से धन की कमी नहीं होती है.
बुरे वक्त से छुटकारा पाने के लिए होलिका दहन के दिन होलिका की राख में राई और साबूत नमक डालकर घर में रखें. इससे निगेटिव एनर्जी भी दूर होती है.
होलिका दहन की पूजा के दौरान सूखा नारियल, काला तिल और सरसों का तेल लेकर अपने सिर से 7 बार घुमाकर आग में डाल दें. ऐसा करने से हर प्रकार के डर से छुटकारा मिलेगा.
होलिका दहन के दिन आग में पान के पत्ते, नारियल और सुपारी को एकसाथ अर्पित करें. ऐसा करने से मनोकामना पूरी होती है.
धन की कमी को दूर करने के लिए होलिका दहन के दिन पूजा के दौरान प्रसाद के तौर पर मेवा और मिठाई चढ़ाएं.
नौकरी में सफलता पाने के लिए होलिका दहन के दिन नारियल को आग में डाल दें. इसके बाद होलिका की 7 बार परिक्रमा करें.