जीत के बाद रूसी राष्ट्रपति ने दुनिया को इस अंदाज में बताई अपनी ताकत

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 5वीं बार रिकॉर्ड बहुमत से राष्ट्रपति बन गए हैं.

पुतिन की जीत का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि 15 से 17 मार्च तक हुई वोटिंग में पुतिन को लगभग 88 प्रतिशत वोट मिले.

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच ये नतीजे बहुत मायने रखते हैं.

एक तरफ ये पुतिन के लिए 88 प्रतिशत वोट वाली जीत है जबकि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन या फिर

दूसरे पश्चिमी देशों के लिए ये शत प्रतिशत चिंता का विषय है.

हालांकि इस जीत से ज्यादा चौंकाने वाले और कई देशों की चिंता बढ़ाने वाले पुतिन के वो बयान हैं, जो उन्होंने महाविजय के बाद दिए.

इसमें पश्चिम देशों को खुली चेतावनी भी है और विश्व युद्ध वाली चिंगारियां भी.

पुतिन ने कहा कि रूस और नाटो के बीच सीधा टकराव तीसरे विश्व युद्ध की तरफ पहला कदम होगा.

कड़े तेवर दिखाते हुए पुतिन ने ये साफ-साफ कह दिया कि रूस न तो डरेगा न झुकेगा.

सबसे खतरनाक संकेत पुतिन की इस बात में हैं कि रूस में हथियार उत्पादन और तेज होगा. पुतिन ने ये भी कहा कि गद्दारों को बिल्कुल नहीं बख्शेंगे.

पुतिन के एक और बयान के बड़े संकेत है जिसमें उन्होंने कहा कि चीन के साथ संबंध और भी बेहतर करेंगे.