Realme ने उतारा इशारों पर ‘नाचने’ वाला फोन, कीमत है... 

रियलमी ने ग्राहकों के लिए भारतीय बाजार में नया मिड-रेंज फोन Realme Narzo 70 Pro 5G को लॉन्च कर दिया है. 

इस लेटेस्ट रियलमी फोन में अन्य स्मार्टफोन की तुलना आप लोगों को 65 प्रतिशत तक कम ब्लोटवेयर ऐप्स देखने को मिलेंगे. 

ब्लोटवेयर ऐप्स की बात करें तो ये वो ऐप्स होते हैं जो नए फोन को सेटअप करने के बाद आपको फोन में नजर आते हैं. 

इस रियलमी मोबाइल फोन में क्रिएटिल एयर जेस्चर कंट्रोल मिलता है. इस फीचर की खास बात यह है कि लोग बिना फोन को छूए भी हाथ के इशारे से कंट्रोल कर सकते हैं.  

आइए जानते हैं कि Realme Narzo 70 Pro 5G को खरीदने के लिए आप लोगों को कितने पैसे खर्च करने होंगे.

इस रियलमी स्मार्टफोन को दो वेरिएंट्स में उतारा गया है 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज ऑफर करने वाले वेरिएंट की कीमत 18 हजार 999 रुपये है. 

वहीं दूसरी तरफ 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज ऑफर करने वाले मॉडल को खरीदने के लिए 19 हजार 999 रुपये खर्च करने होंगे. 

लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो फोन के साथ आप लोगों को 2299 रुपये की कीमत वाले Realme Buds T300 फ्री मिलेंगे. 

इस रियलमी फोन को आप लोग रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट Amazon से भी खरीद पाएंगे. फोन की अर्ली बर्ड सेल आज शाम 6 बजे से शुरू होगी.