Holi: अरे वाह! भारत से हजारों कोस दूर खेली गई फूलों से होली, इस देश में पुरानी है परंपरा

भारत में होली के जश्न से पहले एक यूरोपीय देश में भी रंगों का त्योहार मनाया गया

यूरोप के देश ग्रीस, जिसे पहले यूनान कहा जाता था..वहां भी रंगों का उत्सव मनता है

ग्रीस में इस बार लोगों ने सड़कों पर खूब होली खेली, वहां रंगों के इस त्योहार को 'फ्लोर वॉर' कहते हैं 

Flower War की परंपरा 1801 में ओटोमन एम्पायर के विरोध के रूप में शुरू हुई थी

कहा जाता है कि ओटोमन एम्पायर ने यूनान में लोगों को उत्सव मनाने पर रोक लगा दी थी

ओटोमन के आदेश का विरोध करने को लोग अपने चेहरों पर राख पोतकर सड़कों पर नाचने लगे थे

कहा जाता है कि तब से यूनान में लोग कुछ इसी तरह सेलिब्रेट करते हैं..वे धूल, आटा और रंग उड़ाते हैं

Flower War को ग्रीस में अब लगभग 2 साल बाद मनाया गया है, क्योंकि कोरोना महामारी के कारण ऐसे आयोजन नहीं हुए थे

इस तस्वीर में आप ग्रीस के गैलेक्सीडी शहर में Flower War सेलिब्रेट करती गर्ल्स को देख रहे हैं

गैलेक्सीडी ग्रीस में एथेंस के पश्चिम में 200 किलोमीटर की दूरी पर है, भारत से इसकी दूरी हजारों किमी है