पाकिस्तान में तबाही का एक और मंजर, धमाके से गूंजा ये बंदरगाह
पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आई है
बलूचिस्तान के ग्वादर बंदरगाह पर अंधाधुंध फायरिंग और धमाके किए गए हैं
हालांकि, सुरक्षबलों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो बंदूकधारी ढेर हो गए हैं
अज्ञात हमलावर हाथ में बंदूक और बम लेकर बलूचिस्तान के ग्वादर पोर्ट के अंदर घुसे
उन्होंने पहले धमके करते हुए बंदरगाह और आसपास के इलाकों को दहला दिया
बताया जा रहा है कि बंदरगाह के अंदर स्थित बिल्डिंग में हमलावर घुस गए थे
इसके बाद हमलावरों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे पोर्ट के अंदर मौजूद कर्मियों में भगदड़ मच गई
इस पर पोर्ट के सुरक्षाकर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की
इस गोलीबारी में दो बंदूकधारी मारे गए हैं. हालांकि, अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है