वो कौन-से योद्धा थे जिनके 1-1 हजार हाथ थे? भारतीय पौराणिक इतिहास से जानिए
सनातन धर्म के ग्रंथों में एक से एक ताकतवर और मायावी योद्धाओं का उल्लेख मिलता है
भारतीय पौराणिक इतिहास में ऐसे योद्धाओं के नाम भी सामने आते हैं, जिनके 1-1 हजार भुजाएं थीं
मौजूदा युग कलयुग है..इसकी तुलना में द्वापर, त्रेता और सतयुग के प्राणियों की आयु, उनका कद और बल अधिक होता था
कलयुग से पहले के युगों में ऐसे कई महावीर हुए, जिनकी 1 हजार भुजाएं थीं..इतनी भुजाएं होने के कारण उनमें अपार बल था
हालांकि, अहंकार-वश वे अधर्मी हो गए और दूसरों को सताने लगे, भगवान ने खुद मनुष्यावतार लेकर उन्हें दंडित किया
हजार भुजाओं वाले 2 महावीरों में एक सहस्त्रबाहु अर्जुन था, और दूसरा- बाणासुर
बाणासुर और सहस्त्रार्जुन दो ऐसे योद्धा थे, जिनके 1-1 हजार हाथ थे
महाभारत ग्रंथ में सहस्त्रार्जुन का जिक्र किया गया है. सहस्त्रबाहु अर्जुन ने दत्तात्रेय भगवान को प्रसन्न कर हजार भुजाएं प्राप्त की थीं
1 हजार भुजाएं होने के कारण सहस्त्रबाहु अर्जुन में अपार बल आ गया था, उसने राक्षसराज रावण को हरा दिया. रावण के 20 हाथ थे.
भारतीय पौराणिक इतिहास में 1 हजार हाथों वाला दूसरा प्रमुख नाम आता है— बाणासुर
बाणासुर ने भगवान शिव को प्रसन्न कर 1 हजार भुजाओं की ताकत हासिल कर ली थी, बाद में श्रीकृष्ण ने उसे दंडित किया