Holi 2024: क्या आपने देखी चिता भस्म की होली? जानिए कहां खेलते हैं
उत्तर प्रदेश में वाराणसी.. जिसे महादेव की नगरी कहते हैं वहां, चिता भस्म की होली खेली गई
बाबा भोलेनाथ के भक्तों ने भूत-प्रेत और पिशाच का स्वांग रचकर ऐसी होली खेली
भस्म से रंगे भक्तों ने बाबा मशान नाथ का जयकारा लगाते हुए काशी में शोभायात्रा निकाली
शोभायात्रा में नरकंकाल पहनकर कलाकार ने तांडव किया.. कई कलाकार शिव जी के रूप में दिखे
महाश्मशान पर अघोरियों ने चिता की राख के साथ लोकगीत पर होली खेली
21 मार्च को काशी की प्रसिद्ध मसाने की होली महाश्मशान मणिकर्णिका घाट पर खेली जाएगी
आपको बता दें कि काशी में इस तरह होली खेलने की परंपरा बहुत पुरानी है.
माना जाता है कि रंगभरी एकादशी के दिन शिव जी, मां पार्वती से विवाह करने के बाद उन्हें अपने साथ अपने धाम लेकर आए थे. जहां उन्होंने भूत, प्रेत और पिशाच आदि के साथ भस्म की होली खेली थी.
तब से लेकर आज तक मणिकर्णिका घाट और महाश्मशान हरिश्चन्द्र घाट पर इस तरह होली खेली जाती है.