बदायूं हत्याकांड पर इजरायल ने दिया यह बड़ा बयान, कहा- हम समझते हैं...

बदायूं डबल मर्डर केस पर इजराइल की प्रतिक्रिया सामने आई और उसने इस घटना को 'हृदयविदारक' बताया है

भारत में इजराइल के डिप्टी एंबेसडर ओहद नकाश कयनार ने 21 मार्च को एक्स पर एक पोस्ट में कहा,

"बदायूं में आयुष और अहान की नृशंस हत्या के बारे में सामने आई जानकारी से हम बहुत दुखी हैं।"

इसके साथ ही, हमास द्वारा इजरायली बच्चों के खिलाफ किए गए अपराधों पर ओहद नकाश कयनार ने कहा कि वे सभी बच्चों के लिए रोते हैं

जैसे वे अपने बच्चों के लिए रोते हैं, चाहे दुनिया में कहीं भी इस तरह की घटना हो

यूपी के बदायूं में हुई दो बच्चों की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने हत्यारोपी जावेद को गिरफ्तार कर लिया है

दरअसल, जावेद घटना के बाद अपना मोबाइल बंद कर भाग निकला था

बरेली के सेटेलाईट बस स्टैंड पर उसने आज सरेंडर कर दिया जावेद ने एक वीडियो के जरिए सरेंडर किया,

जिसमें वह कह रहा है, "मैं सीधा दिल्ली भाग गया और मैं बरेली आया हूं, सरेंडर करने

बड़े भाई ने किया था, मैंने कुछ भी नहीं किया है, मेरा कोई हाथ नहीं है, भाई पुलिस के हवाले कर दो"