भारत के इस मिसाइल से चीन की उड़ी नींद, अब कर रहा यह काम

भारत ने बंगाल की खाड़ी में एरिया वॉर्निंग जारी की है. यह एरिया वार्निंग लगभग 1680 किलोमीटर लंबी है.

इस क्षेत्र को 3 और 4 अप्रैल के लिए नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है.

संभावना है कि भारत पनडुब्बी से लॉन्च की जाने वाली परमाणु मिसाइल के-4 का परीक्षण कर सकता है.

इसे बीजिंग किलर मिसाइल भी कहा जाता है. इसकी रेंज 4000 किलोमीटर से अधिक है. 

बड़ी बात यह है कि भारत के इस एरिया वॉर्निंग का ऐलान होते ही चीन का एक जासूसी जहाज युआन वांग 03 को हिंद महासागर की ओर आते हुए देखा गया है.

यह जहाज जल्द ही मलक्का जलडमरूमध्य को पार कर बंगाल की खाड़ी में प्रवेश करेगा.

युआन वांग 03 चीन का उपग्रह और मिसाइल ट्रैकिंग पोत है. यह युआन वांग सीरीज का सबसे आधुनिक पोत है.

ये एंटीना मिसाइल की रेंज, उसका लक्ष्य, मिसाइल की प्रकृति जैसी कई जानकारियां चुरा सकते हैं.

इसके अलावा यह जहाज अंतरिक्ष में मौजूद उपग्रहों पर भी निगरानी रख सकता है. इससे चीन को दुश्मनों के हथियारों और निगरानी उपकरणों की जासूसी करने में मदद मिलती है.