कैसे कटी ईडी की हिरासत में केजरीवाल की रात, जानें

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को करीब 2 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने कल यानी 21 मार्च को गिरफ्तार कर लिया.

उन्हें आज PMLA कोर्ट में पेश किया जाना है.

गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल को ईडी हेडक्वार्टर के लॉकअप में रखा गया. केजरीवाल की रात ईडी हेडक्वार्टर के लॉकअप में कटी.

ईडी हेडक्वार्टर में दो लॉकअप है और पूरे हेडक्वार्टर में सेंट्रलाइज एसी लगा हुआ है. केजरीवाल को जिस लॉकअप में रखा गया था वो ग्राउंड फ्लोर पर है.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ईडी लॉकअप में रात को ठीक से सो नहीं पाए. वो सुबह जल्दी उठ गए थे.

उन्हें सुबह ब्रेकफास्ट करवाया गया और फिर उन्होंने अपनी रुटीन की दवाएं ली. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का ईडी दफ्तर में मेडिकल जांच भी किया गया.

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं में काफी जोश देखा जा रहा है.

केजरीवाल के घर के बाहर कार्यकर्ताओं और नेताओं का जमावड़ा लग गया. आम आदमी पार्टी के समर्थक लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद विधानसभा का विशेष सत्र फिलहाल रद्द कर दिया गया है. विधानसभा का सत्र अब 27 मार्च को बुलाने का फैसला किया गया है.