शख्श को हुआ पेट दर्द तो कराया अल्ट्रासाउंड, फिर निकला ये जीव

देश-दुनिया में अजीबोगरीब चीजें देखने और सुनने को मिल रही है, जिसपर यकीन करना मुश्किल हो रहा है. 

ऐसे एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. ये केस सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं में भी है. आइए जानते है इसके बारें में 

एक व्यक्ति पेट दर्द की गंभीर समस्या से जूझ रहा था. उसे बार-बार दस्त लग रहे थे. पहले तो शख्स को लगा कि फूड पॉइजनिंग हुई होगी. 

मरीज के पेट में उन्हें एक जिंदा जीव नजर आया. डॉक्टर्स सोच में पड़ गए कि आखिर इतना बड़ा जीव मरीज के शरीर में पहुंचा कैसे?

ऑडिटी सेंट्रल के अनुसार, 34 वर्षीय यह शख्स पेट दर्द की शिकायत के बाद 20 मार्च को निन्ह प्रांत के एक हॉस्पिटल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत देखकर फौरन भर्ती कर लिया.

लेकिन जब उन्होंने शख्स का अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे कराया, तो रिपोर्ट देखकर चौंक गए. क्योंकि, उसके पेट के भीतर कोई जीव फंसा हुआ था. इसके बाद शख्स की सर्जरी की गई, और अब वह पूरी तरह से ठीक है.

आपको जानकर हैरानी होगी की डॉक्टरों ने व्यक्ति के पेट से 30 सेंटीमीटर लंबी एक जिंदा ईल को निकाला है. 

डॉक्टरों ने बताया कि कई दिनों तक पेट में रहने के बाद भी ईल की मौत नहीं हुई. असल में पेट के भीतर चहलकदमी करने की वजह से मरीज को असहनीय दर्द हो रहा था.

रिपोर्ट के अनुसार, जिंदा ईल ने मरीज की आंतों में छेद कर दिया था, जिसकी वजह से इंटरनल ब्लीडिंग भी हो रही थी.