मास्को बड़ा आतंकी हमला, PM मोदी ने कही यह बात

रूस की राजधानी माॅस्को में क्रोकस सिटी हाॅल पर हुए आतंकी हमले में 60 लोगों की मौत हो गई.

वहीं 145 से ज्यादा लोग घायल हो गए. हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है.

सेना ने जैसी वर्दी पहने 5 आतंकियों ने सबसे पहले गोलियां चलाईं और बम फेंके.

पीएम मोदी ने घटना पर दुख जताया, उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि हम माॅस्को में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हैं.

हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. दुख की इस घड़ी में भारत, रूस की सरकार और लोगों के साथ मजबूती से खड़ा है.

भारत के साथ-साथ ईरान, अमेरिका, यूरोपीय संघ और अन्य देशों ने हमले की निंदा की है.

हमले के बाद रूस के डिप्टी पीएम तात्याना गोलिकोवा ने शनिवार को प्रेसिडेंट पुतिन से मुलाकात के बाद कहा कि

राष्ट्रपति पुतिन माॅस्को काॅन्सर्ट हाॅल पर हुए हमले के घायल पीड़ितों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

 बता दें कि पुतिन ने अभी तक हमले को लेकर कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की है.