Holi 2024: आपने चलाई क्या मोदी पिचकारी? भगवा गुलाल का भी ट्रेंड; दिखता है ऐसा

इस समय देशभर में होली की हर तरफ धूम मची है, इसी बीच लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तारीखों का एलान हो चुका है. 

चुनावी सीजन के बीच होली के त्योहार ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. चुनावी समर में भगवा गुलाल की डिमांड तेजी से बढ़ी है.

लोकसभा चुनाव में होली के त्योहार के बीच सभी भगवा रंग में सरोबार होने की तैयारी में जुटे हैं.

यूपी में जब बीजेपी की सरकार आई थी, तो भगवा रंग का क्रेज तेजी से बढ़ा है. लोकसभा चुनाव के दौरान होली के त्योहार में भगवा गुलाल चर्चा में आ गया है. 

इसके साथ ही बाजारों में मोदी पिचकारी और मुखौटों की धूम है. सबसे खास बात यह है कि आचार संहिता लगने के बाद पिचकारियों में कमल का फूल भी देखने को मिल रहा है.

दुकानदार और गुलाल बनाने वाले ठेकेदार भी इसकी आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं. इस चुनावी होली में सभी के चेहरों पर भगवा गुलाल दिखने वाला है.

बल्कि यह कहा जा सकता है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच भगवा भगवा गुलाल ने अपनी जगह बना ली है. बीजेपी भगवा गुलाल के जरिए चुनाव में अपनी ताकत दिखाएगी. 

बीजेपी के एक नेता ने दबी जुबान में बताया कि 2024 की होली बेहद खास होने वाली है. होली के बाद लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. 

शहरी क्षेत्रों में भगवा अबीर की व्यापारी मांग कर रहे हैं. इस होली में हमने सबसे ज्यादा भगवा अबीर तैयार किया जा रहा है.