अब 'अंग्रेज' भी पिएंगे अमूल का दूध, भारतीय कंपनी अमेरिका में लॉन्‍च करेगी फ्रेश मिल्‍क प्रोडक्‍ट

भारत की प्रमुख डेयरी कंपनी Amul का बिजनेस बढ़ता जा रहा है, इसे अब एक और कामयाबी मिली है

Amul का दूध अब अमेरिकी नागरिक भी पी सकेंगे...इसके लिए कंपनी वहां अपना स्टोर खोलेगी

Amul अमेरिका में फ्रेश मिल्‍क प्रोडक्‍ट लॉन्‍च करेगी, इसके लिए अमेरिका के पूर्वी तट और मध्यपश्चिमी बाजारों में स्टोर खोले जाएंगे

अमेरिका में फ्रेश मिल्‍क बेचने के लिए मिशिगन मिल्क प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (MMPA) के साथ डील की है

गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन के मैंनेजिंग डायरेक्‍टर जयेन मेहता ने इस बारे में जानकारी दी

जयेन मेहता ने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि Amul अमेरिका में फ्रेश मिल्‍क प्रोडक्‍ट लॉन्‍च करेगी

जयेन मेहता ने कहा- हमने अमेरिका में 108 साल पुरानी डेयरी सहकारी संस्था के साथ समझौता किया है

Amul की मिशिगन मिल्क प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (MMPA) से डील का ऐलान एक सालाना बैठक में किया गया था

यह पहली बार है कि Amul Milk, भारत से बाहर कहीं भी और अमेरिका जैसे बाजार में उतरने जा रही है