मॉस्को पर हमला करने वाले 4 आतंकी गिरफ्तार, इतने लोगों की गई थी जान

रूस की राजधानी मॉस्को के पास एक कॉन्सर्ट हॉल में शुक्रवार को हुए आतंकवादी हमले पर

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का बयान सामने आया है.

पुतिन ने कहा कि मॉस्को में लोगों से खचाखच भरे कॉन्सर्ट हॉल पर आतंकवादी हमला करने वाले

सभी चार आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

साथ ही पुतिन ने इस हमले के तार यूक्रेन से जोड़े कहा कि चार आतंकवादी यूक्रेन की तरफ भागने की कोशिश कर रहे थे.

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल 11 लोगों को हिरासत में लिया गया

उन चार आतंकवादियों को जो इस हमले से सीधे तौर पर जुड़े हुए थे उनको यूक्रेन जाते समय पकड़ा गया.

मॉस्को के पास कॉन्सर्ट हॉल में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान बंदूकधारियों ने लोगों पर हथियारों से गोलीबारी की और आग लगा दी,

जिसमें कम से कम 133 लोग मारे गए और 140 से अधिक के घायल होने की खबर है.