भारत के 87000 गांवों में पानी की किल्लत, हर साल हो रहीं 2 लाख मौतें
87 हजार गांव देश में पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं.
भारत दुनिया में सबसे ज्यादा भूजल का दोहन करने वाला देश बन चुका है.
देश की लगभग आधी आबादी किसी न किसी रुप में जल संकट का सामना कर रही है.
2018 की नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार भारत इतिहास में सबसे बड़े जल संकट से गुजर रहा है.
देश में साफ पानी न मिल पाने के कारण 2 लाख लोग हर साल मर रहे हैं.
18 प्रतिशत आबादी दुनिया की भारत में रहती है. जबकि दुनिया के जल संसाधनों को केवल 4 प्रतिशत हिस्सा ही हमारे पास है.
2030 तक देश में पानी की कुल मांग पानी की आपूर्ति की तुलना में 2 गुना बढ़ जाएगी.