Holi Muhurt आज शाम को भद्रा काल.. होलिका पूजन कीजिए, लेकिन दहन रात्रि 11 बजे बाद ही करें

ज्योतिषियों का कहना है कि आज शाम में भद्रा-काल होने के कारण शाम को होलिका दहन न किया जाए

शाम में अपने घर के आंगन या चौराहे पर सजाई गई होलिका-धूनी का पूजन कर सकते हैं, लेकिन दहन रात को 11:00 बजे के बाद करें

होलिका दहन के लिए शुभ मुहूर्त 24 मार्च की रात को 11:00 बजे के बाद शुरू होगा

होली पूजा के लिए शाम को सूर्यास्त के बाद प्रदोष मुहूर्त रहेगा, जिसमें आप होली पूजन कर सकते हैं

हालांकि हालिका दहन के लिए आपको भद्रा काल को किनारे करना होगा, इसलिए होलिका दहन का मुहूर्त रात 11:15 से 12:25 तक रहेगा

इस बार होलिका दहन के वक्त सर्वार्थसिद्धि, लक्ष्मी,पर्वत, केदार, वरिष्ठ , अमला, उभयचरी, सरल और शश महापुरुष योग बन रहे हैं

ज्योतिषियों का कहना है कि ऐसा शुभ संयोग पिछले 700 वर्षों में भी नहीं बना

सर्वार्थसिद्धि, लक्ष्मी,पर्वत, केदार, वरिष्ठ , अमला, उभयचरी, सरल और शश .. इन 9 बड़े शुभ योग में होलिका दहन करने से परेशानियां और रोग दूर होंगे

यह अवसर आपके लिए समृद्धि वाला और सफलता दायक सिद्ध होगा