ये पहला भारतीय सुपरस्टार था 70s में वर्ल्ड मोस्ट हैंडसम मैन, यहां जानें नाम
क्या आप जानते हैं 70 के दशक में दुनिया के सबसे खूबसूरत मैन का खिताब हासिल करने वाले यह सुपरस्टार पहले भारतीय थे.
हम बात कर रहे हैं सुपरस्टार धर्मेंद्र की, जिन्होंने 70 के दशक के बीच में दुनिया के सबसे खूबसूरत पुरुषों में चुने जाने वाले पहले भारतीय स्टार का खिताब हासिल किया.
इतना ही नहीं IMdb के अनुसार, जवानी के दिनों में धर्मेंद्र एक्ट्रेस सुरैया के बड़े फैन थे,
जिसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने मीलों दूर चलकर एक्ट्रेस की फिल्म दिल्लगी को 40 से ज्यादा बार देखा है.
बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र 70s के सबसे अधिक भुगतान पाने वाले हिंदी फिल्म सितारों में से थे.
वहीं उन्होंने बॉलीवुड के लीडिंग एक्टर्स राजेंद्र कुमार, बलराज साहनी, अशोक कुमार, बिश्वजीत,
अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना, जीतेंद्र, मिथुन चक्रवर्ती, सलमान खान, के साथ काम किया.
इसके अलावा उनकी रोमांटिक जोड़ी नूतन, वहीदा रहमान, सायरा बानो, नंदा,
आशा पारेख, हेमा मालनी, राखी, रेखा और श्रीदेवी के साथ देखने को मिली.