होली पर घर से निकलने से पहले जरूर करें ये काम, स्किन को नहीं होगा नुकसान
होली के दिन होली खेलने से पहले अपने फेस पर 10 मिनट के लिए बर्फ लगा लें है,
जिससे आपकी स्किन के खुले पोर्स बंद हो जाएंगे.
ऐसा करने से कोई भी गंदगी आपकी स्किन के अंदर नहीं जाएगी. जिससे एक्ने और ब्लैक हेड की समस्या नहीं होगी.
होली खेलने से पहले महिला हो पुरुष हो या बच्चे सभी को अपनी स्किन को अच्छे से मॉइश्चराइज कर लेना चाहिए.
इसके लिए आप कोई भी अच्छी मॉइस्चराइजर क्रीम या तो नारियल तेल या सरसों तेल का यूज कर सकते हैं.
इससे साथ-साथ हाथ और पैरों पर भी अच्छे से लगा लें. इसके बाद खूब होली खेल सकते हैं.
होली के दिन हम अपने शरीर के साथ-साथ नाखूनों का भी ध्यान रखना जरूरी है.
नाखूनों को रंगों के प्रभाव से बचाने के लिए नाखूनों पर नेल पॉलिश लगा लेनी चाहिए.
होली के दिन किसी भी प्रकार कैमिकल वाले रंगों का यूज ना करें. जिससे आपकी आंखों में एलर्जी ना हो. आंखों की सेफ्टी के लिए सनग्लासेस पहनना ना भूलें.