Mayawati ने BSP के लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, 16 में 7 मुस्लिम चेहरे उतारे

बसपा सुप्रीमो मायावती ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आज जारी की

बसपा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में पश्चिम यूपी के 16 नाम हैं, इनमें से 7 मुस्लिम चेहरे हैं

BSP ने रामपुर से जीशान खां, सहारनपुर से माजिद अली और मुरादाबाद से इरफान सैफी, संभल से शौलत अली को टिकट दिया

BSP ने अमरोहा से मुजाहिद हुसैन, आवंला से आबिद अली, पीलीभीत से अनीस अहमद खा उर्फ फूलबाबू को टिकट दिया

खास बात यह है कि पिछला (LS-2019) चुनाव सपा के साथ मिलकर लड़ने वाली बसपा (BSP) इस बार अकेले मैदान में है

2019 में बसपा ने सपा और रालोद के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था, जिसमें बसपा ने 10 सीटों पर जीत दर्ज की थी

लोकसभा चुनाव 2024 में BSP ने किसी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं किया, मायावती ने अकेले ही सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है

बसपा का फुलफॉर्म है— बहुजन समाज पार्टी, जो कई बार यूपी की सत्ता में रही है