Kejriwal की पत्नी बन सकती हैं 'आप' का चेहरा, क्या दिल्ली-पंजाब में होगा पार्टी को नुकसान?

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल हाल में ही एक मामले में गिरफ्तार कर लिए गए, अब वह 7 दिन के लिए ED की रिमांड पर हैं

अब सवाल उठ रहा है कि केजरीवाल को जेल होने पर आम आदमी पार्टी और दिल्ली की सरकार कैसे चलेगी

केजरीवाल के अलावा मनीष सिसोदिया और संजय सिंह जैसे 'आप' के बड़े नेता भी जेल में हैं

शराब घोटाले में गिरफ्तारी के बाद भी केजरीवाल CM के पद पर हैं, पार्टी कह रही है कि वे जेल जाते हैं, तो वहीं से सरकार चलाएंगे

हालांकि केजरीवाल का जेल से सरकार चलाना ​मुश्किल है, ये तो आप भी जानते होंगे

'आप' के समक्ष न सिर्फ दिल्ली की सरकार चलाने की चुनौती है, बल्कि पार्टी को लोकसभा चुनाव की तैयारी भी करनी है

केजरीवाल 'आप' के सबसे पॉपुलर फेस हैं, पार्टी उन्हीं के नाम पर चुनाव लड़ती है, उन्हीं के नाम पर वोट मांगती है

अब कुछ पॉलिटिकल एक्सपर्ट कह रहे हैं कि केजरीवाल की अनुप​स्थिति में उनकी पत्नी सुनीता 'आप' का चेहरा बन सकती हैं

कई लोग तो सुनीता को दिल्ली की राबड़ी देवी भी बोल रहे हैं, राबड़ी लालू की पत्नी हैं, जो बिहार की CM बना दी गई थीं