भूख से तड़प रहे फिलिस्तीनियों को मदद करने नहीं जा रहे अमीर देशों के मुस्लिम? स्थिति दयनीय — इजरायल का फिर हमला

पश्चिम एशिया में इजरायल—हमास जंग छिड़े कई महीने बीत गए लेकिन संघर्ष खत्म नहीं हुआ..तस्वीर भयावह हो गई है

कट्टर इस्लामिक संगठन Hamas ने 8 अक्टूबर को अचानक हमला कर 1200 इजरायली मार डाले थे, फिर ISRAEL के पलटवार में हजारों फिलिस्तीनी भी मारे गए

इंटरनेशनल मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, ISRAEL के हमलों में फिलिस्तीन के अंदर 35 हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं

इजरायली सेना ने गाजा में इतने बम बरसाए कि लोगों को खाना तक नसीब नहीं हो रहा, हाल में ही खाना लेने पहुंचे फिलिस्तीनियों पर फिर गोलियां बरसाई गईं

अमेरिकी मीडिया CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, ISRAEL के ताजा हमले में 19 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई

CNN के मुताबिक— गाजा सिटी के अल-कुवैत एड पॉइन्ट पर भूख से तड़प रहे सैकड़ों लोग आटा लेने के लिए लाइन में खड़े थे

उन लोगों को देखकर इजराइली सैनिकों ने मशीन गन से फायरिंग शुरू कर दी, जिससे काफी लोग वहीं मारे गए

दूसरी ओर, इजरायली सेना का कहना है कि हमने खाना लेने पहुंचे फिलिस्तीनियों पर हमला नहीं किया..बल्कि गाजा वाले ही हमला करने आए थे

सवाल उठ रहा है कि— इजरायल को धूल मिला देने की बात करने वाले कट्टर इस्लामिक मुल्कों के लोग फिलिस्तीनियों को क्यों मदद नहीं दे पा रहे, हजारों लोग भूख से तड़प रहे हैं