इस देश में खुदाई के दौरान मिला 'नर्क का द्वार'! सैकड़ों साल बाद खोलने की तैयारी

दुनिया में कई ऐसी रहस्‍यमयी जगहें हैं, जिनके बारे में जानकर हैरानी होती है

कहीं स्‍वर्ग का द्वार बताया जाता है, तो कहीं नर्क का द्वार भी है

आर्कियोलॉजिस्ट्स ने दावा किया है कि मेक्सिको के ओक्साका में उन्‍हें नर्क का द्वार मिला है

आर्कियोलॉजिस्ट्स के मुताबिक, इस द्वार के खुलने के बाद पाताल में एंट्री ली जा सकती है

यह 'नर्क का द्वार' मेक्सिको के ओक्साका में मौजूद एक चर्च के पास खुदाई के दौरान मिला

बताया जाता है कि यह दरवाजा सैंकड़ों साल पहले लाशों से सील किया गया था

अब आर्कियोलॉजिस्ट्स इसे खोलने की तैयारी कर रहे हैं

ज़ापोटेक लोगों का कहना है कि इस दरवाजे के दूसरी ओर मौत की दुनिया है.

इस दरवाजे से होते हुए ही आत्माएं दूसरी दुनिया में जाती हैं

आर्कियोलॉजिस्ट्स की टीम जियोफिजिकल स्कैनिंग के जरिये इस दरवाजे के पीछे मौजूद सुरंग को स्कैन कर रही है.