आज की Top 10 चुनावी खबर: Ram के लिए पहली रैली करेंगे PM Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली चुनावी रैली मेरठ में होगी. पीएम मोदी मेरठ में 30 मार्च को बीजेपी उम्मीदवार अरुण गोविल के लिए प्रचार करेंगे.
बीजेपी ने संदेशखाली इलाके की एक यौन पीड़िता रेखा पात्रा को अपना उम्मीदवार बनाया है. पीएम मोदी ने मंगलवार को बीजेपी प्रत्याशी रेखा पात्रा से फोन पर बात की.
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को करारा झटका लगा है. पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह के पोते और कांग्रेस सांसद रवनीत बिट्टू ने पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी लगातार उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर रही है. इसी कड़ी में भाजपा ने प्रत्याशियों की छठी लिस्ट जारी कर दी है.
बीजेपी धीरे-धीरे उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर रही है. पार्टी की तरफ से अब तक कुल 6 लिस्ट जारी की जा चुकी हैं. इनमें अभी तक 405 उम्मीदवार घोषित किए गए हैं.
बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश के उन सभी 6 अयोग्य विधायकों को उपचुनाव के लिए टिकट दिया है, जो कांग्रेस छोड़कर कुछ दिन पहले पार्टी में शामिल हुए थे.
बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए एक और लिस्ट जारी कर दी है. बसपा ने इस लिस्ट में उत्तराखंड की पांच लोकसभा पर अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है.
अखिलेश यादव लगातार भाजपा सरकार पर हमला बोल रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने युवाओं से ये तक कह दिया है कि अगर भाजपा की सरकार बनी तो शादी भी नहीं होगी और नौकरी के लिए बूढ़े हो जाओगे.
केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने मंगलवार को असम के डिब्रूगढ़ संसदीय क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सीएम की गिरफ्तारी के बाद से ही लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. मंगलवार को भी कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया.
अरुण गोविल एक फिल्म में पीएम मोदी का किरदार निभा चुके हैं.