आखिर क्यों भागे-भागे चीनी दूतावास पहुंचे पाक PM, चेहरे पर दिखी टेंशन

पाकिस्तान में हाल ही में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है. जिसमें 5 चीनी नागरिकों की मौत हो गई है.

चीनी नागरिकों की मौत से पाकिस्तान सरकार के हाथ पांव फूल गए.

हमले के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भागकर चीन के दूतावास पहुंचे हैं.

उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बेशम शहर के पास यह आत्मघाती हमला हुआ.

आतंकी ने विस्फोटक से भरे वाहन को चीनी नागरिकों के काफिले के करीब उड़ा दिया. इसमें पांच चीनी नागरिकों के साथ-साथ पाकिस्तानी ड्राइवर की मौत हुई.

चीन के साथ दोस्ती को पाकिस्तान हिमालय से ऊंचा और समुद्र से गहरा बताता रहा है.

डिप्लोमैटिक रिश्तों में आम तौर पर ऐसा नहीं देखा जाता कि पीएम किसी देश के दूतावास में जाते हों. अगर ऐसी कोई घटना होती भी है तो कोई मंत्री दूतावास जाता है या फिर राजदूत को भी बुलाया जा सकता है.

दूतावास में पहुंचे शहबाज का एक वीडियो सामने आया है इसमें उनके चेहरे पर टेंशन दिख रही है.

इसके अलावा जिस हिसाब से वह चीनी राजदूत से बात कर रहे हैं उससे दिखता है कि वह नहीं चाहते हैं कि चीन नाराज हो.  

शहबाज से पहले पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी भी चीनी दूतावास पहुंचे हैं.