घूप में बाहर आने जाने से चेहरे पर काफी टैनिंग आ जाती है. त्वचा की रौनक गाजब हो जाती है.
ऐसे में चिलचिलाती धूप में बाहर निकलने से चेहरे पर टैनिंग हो जाती है. इससे छुटकारा पाने में ये नुस्खे आपकी मदद करेंगे.
केसर और दूध
दूध में केसर के छल्लों को डुबा दें और जब दूध का रंग बदल जाए तो टैनिंग वाली जगह पर लगाएं. अधिक असर के लिए मलाई का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.
बेसन
बेसन में दूध और हल्दी मिलाकर 15 मिनट लगाए रखने से चेहरे पर निखार आता है. दो चम्मच बेसन में एक चुटकी हल्दी और 3-4 चम्मच दूध डालने से अच्छा फेस पैक तैयार होता है.
ओट्स और छाछ
यह एक अच्छे एक्सफोलिएटर की तरह भी काम करता है. 2 चम्मच ओट्स में 3-4 चम्मच छाछ डालकर मिला लें और चेहरे पर तकरीबन 20 मिनट लगाए रखें.
टमाटर
चेहरा धोने के बाद ताजा टमाटर लें और चेहरे पर मलें. टमाटर के रस को चेहरे पर 15 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. इसे हफ्ते में दो बार लगाना बेहद फायदा है.
एलोवेरा जेल
चेहरे से टैनिंग हटाने के लिए एलोवेरा जेल में नींबू का रस मिलाएं और हल्के हाथों से चेहरे पर मलें. 15-20 मिनट रखने के बाद धो लें.
दही
चेहरे पर दही लगाने से टैनिंग की समस्या दूर हो जाती है. एक कटोरी में दही लेकर उसमें कुछ बूंदें नींबू के रस की डालें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगभग 20 मिनट तक लगाए रखने के बाद धो लें.