Heat Wave Warning: इस साल पड़ेगी प्रचंड गर्मी, IMD से जानिए- कौन से राज्य सूर्य से ज्यादा तपेंगे
धरती पर हर साल तापमान में वृद्धि देखी जा रही है और कई हिस्सों में ग्लेशियर तेजी से पिघल रहे हैं
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि भारत के कुछ राज्यों में इस साल बहुत ज्यादा गर्मी पड़ेगी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक— अप्रैल से जून के बीच तीन महीने तापमान ज्यादा रहेगा
इस बार 20 दिनों तक लू की संभावना जताई गई है, जो अमूमन 8 दिनों तक रहती है
IMD के मुताबिक— अगले हफ्ते 2° से 5° तापमान बढ़ सकता है, MP-महाराष्ट्र समेत 6 राज्य ज्यादा तपेंगे
मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के अलावा गुजरात, कर्नाटक, ओडिशा तथा आंध्र प्रदेश में भी गर्मी ज्यादा पड़ेगी
IMD के मुताबिक— देश के मैदानी इलाकों के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक लू चलेगी
किसी मैदानी क्षेत्र का अधिकतम तापमान जब 40°C या उससे अधिक एवं पहाड़ी क्षेत्रों में कम से कम 30°C या उससे अधिक होता है तो उसे हीटवेव कहते हैं