एक छोटे से सीन के लिए इस एक्टर को रहना पड़ा था 72 घंटे तक भूखा, फिर
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार पृथ्वीराज इस समय अपनी फिल्म 'आदुजीवितम' को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं.
28 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म में 'सालार' एक्टर पृथ्वीराज के एक्टिंग की खूब सराहा की जा रही है.
पृथ्वीराज सुकुमारन की सरवाइवल ड्रामा आदुजीवितम: द गोट लाइफ बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है.
वहीं फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 20.38 करोड़ रुपये हो चुका है.
नेशनल अवॉर्ड जीत चुके पृथ्वीराज ने साउथ में 'लुसिफर' और 'जन गण मन' जैसी कई बेहतरीन फिल्में की हैं.
6 साल में बनकर तैयार हुई इस फिल्म के लिए पृथ्वीराज ने 31 किलो वजन कम किया. वो दुबई में फंसे एक भारतीय मजदूर के रोल में हैं.
रिपोर्ट में फिल्म के सिनेमेटोग्राफर ने बताया है कि एक नेकेड सीन के लिए तो पृथ्वीराज लगातार 72 घंटे भूखे रहे थे.
तीसरे दिन तो उन्होंने पूरी तरह डीहाइड्रेट होने के लिए पानी भी नहीं पिया. इस दौरान उन्होंने सिर्फ वोदका पी थी.
इस सीन के लिए उन्हें कुर्सी पर बिठाकर लोकेशन तक ले जाया गया. दो लोगों ने उन्हें कुर्सी से उठाकर खड़ा किया तब उन्होंने शॉट दिया.
पृथ्वीराज जल्द ही अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ 'बड़े मियां छोटे मियां' फिल्म में दिखेंगे. इसमें वो विलेन का रोल कर रहे हैं.