रूस से चल रही यूक्रेन की जंग फिर भी दुनिया को बेच रहा इतना अनाज, जानें कैसे
लंबे समय से रूस और यूक्रेन की जंग चल रही है, बावजूद इसके यूक्रेन दुनिया को अनाज बेच रहा है
आपको बता दें यूक्रेन हर महीने 50 लाख टन अनाज निर्यात कर रहा है
यह 2023 की गर्मियों से कहीं अधिक है, जब रूस ने ब्लैक सी अनाज समझौते को रद्द कर दिया था
पिछले साल जुलाई में यूक्रेन से आने जाने वाले मालवाहक पोतों को रूस ने सुरक्षित रास्ता देना बंद कर दिया था, जिसके बाद देश का अनाज निर्यात गिर गया था
वहीं यूक्रेन ने इस साल फरवरी के महीने में 58 लाख टन और जनवरी में 53 लाख टन अनाज निर्यात किया.
हालांकि मार्च में अनाज की निर्यात की मात्रा फिर से गिर गई और एक से 27 मार्च के बीच 45 लाख टन अनाज निर्यात हुआ.
बता दें साल 2022 में रूस के हमले से पहले यूक्रेन हर महीने 65 लाख टन अनाज निर्यात करता था.
ब्लैक सी ग्रेन इनिशिएटिव यानी अनाज समझौते से अलग होने के बाद रूस ने कहा था कि
वो यूक्रेन आने जाने वाले किसी भी पोत को संभावित सैन्य टार्गेट की तरह लेगा.