अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA ने इजराइल को जानकारी देते हुए चेताया है कि ईरान अगले 48 घंटे के भीतर उनपर बड़ा हमला कर सकता है.

CIA के मुताबिक ईरान अपने हमले में सैकड़ों ड्रोन और दर्जनों क्रूजमिसाइल से हमला करेगा. 

ईरान से ये ड्रोन और मिसाइल उड़कर इजराइल के अहम ठिकानों को अपना निशाना बनायेंगे.

पिछले साल 7 अक्टूबर को इजराइल पर हुए हमास के हमले के बाद इजराइल के सामने अबतक का सबसे बड़ा संकट आने वाला है

सोमवार को सीरिया में ईरानी कांसुलेट पर इजराइली हमले में अपने टॉप कमांडर रज़ा ज़हेड़ी के मारे जाने से ईरान बेहद गुस्से में है और इजराइल पर भीषण हमले की तैयारी कर रहा है.

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खुमैनी के प्रमुख सलाहकार मेजर जनरल याह्या रहीम सफावी ने कहा है कि यहूदियों को हर हालत में दंड दिया जाएगा और यह तय है.

ईरानी सेना के तरफ़ से बयान जारी कहा है कि जल्द ही इजराइल पर भीषण हमला होगा और रेसिटेंस फ़ोर्स अपने कर्तव्य का पालन करेगी.

ईरान की तरफसे की जा रही तैयारी को देखते हुए इजराइली रक्षा मंत्री ने भी ईरान को सीधी धमकी दी है. 

रक्षा मंत्री Yav Gallant ने कहा है कि हम रोजाना युद्ध लड़ रहे है, मध्य-पूर्व में उन सभी को हम बता दें कि जो भी हमारे खिलाफ कदम उठाएगा. उसे भारी कीमत चुकानी होगी.