Agni 5 MIRV Missile टेस्ट से कांपा पाकिस्तान! UN में बोला— भारत ने परमाणु हथियारों का जखीरा बढ़ाया, हम पर अब अचानक हमले का खतरा

भारत ने पिछले दिनों Agni 5 Missile के MIRV वर्जन का परीक्षण किया, जिसकी तपिस पाकिस्तान के साथ-साथ चीन तक महसूस की गई

UN के एक कमीशन की बैठक में पाकिस्तान ने कहा— दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा देश (भारत) इस समय बड़े पैमाने पर हथियार बना और खरीद रहा है

पाकिस्तानी प्रतिनिधि ने UN की बैठक में कहा— भारत के कदमों से पूरे इलाके की शांति बिगड़ सकती है..उसे रोका जाए

पाकिस्तान के प्रतिनिधि मुनीर अकरम ने कहा— "भारत ने कोल्ड स्टार्ट जैसी युद्ध लड़ने की नीतियां अपनाई हैं, जिससे PAK पर अचानक हमले का खतरा बढ़ गया है" 

पाकिस्तानी प्रतिनिधि ने कहा— आज भारत दुनिया में हथियार खरीदने के मामले में पहले नंबर पर है, कई बड़े देश उसे खूब मिसाइलें और भारी हथियार सप्लाई कर रहे हैं

पाकिस्तान के मुनीर ने कहा— "यदि अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने समय रहते सही कदम नहीं उठाए तो हमारे पड़ोसी का कदम वैश्विक तबाही का कारण बन सकता है"

मुनीर ने कहा, "20 साल पहले साउथ एशिया को परमाणु हथियारों से मुक्त बनाने का वादा किया गया था...एक देश (भारत) ने इसके बावजूद परमाणु हथियारों की टेस्टिंग की"

मुनीर ने कहा— "भारत के परमाणु परीक्षण से हमें भी मजबूर होकर न्यूक्लियर वेपन बनाने पड़े"

यूएन में पाकिस्तान ने भारत पर कश्मीरियों के अधिकार छीनने का आरोप भी लगाया