पापमोचनी एकादशी पर भगवान विष्णु को लगाएं ये भोग, होगी कृपा
एकादशी का व्रत सृष्टि के पालनहार भगवान विष्णु को समर्पित है. चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को पापमोचनी एकादशी व्रत किया जाता है. इस बार पापमोचनी एकादशी 05 अप्रैल को है.
पाप मोचनी एकादशी पर भगवान विष्णु को कुछ चीजों का भोग लगाने से विशेष कृपा बनी रहती है. साथ ही हर प्रकार की मनोकामना पूरी होती है.
पापमोचनी एकदशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करें और इसके बाद उन्हें पंचामृत का भोग लगाएं. पंचामृत श्री हरि को बेहद प्रिय है.
मान्यतानुसार, भगवान विष्णु के भोग में पंचामृत शामिल करने से इंसान के जीवन में आ रही परेशानियों से छुटकारा मिलता है.
पापमोचनी एकदशी के दिन भोग में केले को भी शामिल कर सकते हैं. इस दिन श्रीहरि को केले का भोग लगाने से धन से जुड़ी समस्या दूर होती है. कुंडली में से गुरु दोष भी खत्म होता है.
एकदशी पर भगवान विष्णु के भोग लिए साबूदाने की खीर भी बना सकते हैं. इसके अलावा फल और मिठाई का भी भोग लगा सकते हैं.
पापमोचनी एकादशी के दिन श्री हरि के भोग में तुलसी दल अवश्य शामिल करना चाहिए. कहा जाता है कि बिना तुलसी दल के भगवान भोग को स्वीकार नहीं करते हैं.
पापमोचनी एकादशी पर भगवान विष्णु को भोग लगाते वक्त 'त्वदीयं वस्तु गोविन्द तुभ्यमेव समर्पये, गृहाण सम्मुखो भूत्वा प्रसीद परमेश्वर' इस मंत्र को बोलना चाहिए.