हनीमून पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, टूट सकता है आपका रिश्ता

शादी के बाद हनीमून हर कपल के लिए बेहद खास होता है. शादी के बाद के इस खास पल के लिए हर कपल एक्साइटेड रहते हैं.

हनीमून में काफी गहरी भावनाएं जुड़ी रहती है, यही वजह है कि अगर आप इस दौरान कुछ गलती करते हैं तो आपके आनेवाली जिंदगी में मुसीबतें पैदा कर सकती है.

हर शादीशुदा कपल एक दूसरे की लाइफ को खुशियों से भर देना चाहता है लेकिन कुछ गलतियों के वजह से वह अपने खुशहाल रिश्ते को मायूसी की तरफ लेकर चला जाता है.

यहां हम आपको ऐसी ही कुछ गलतियों के बारे में बता रहे हैं जो आपको हनीमून पर नहीं दोहरानी चाहिए.

हनीमून पर कभी भी उन बातों की चर्चा न करें जिससे आपका या आपके पार्टनर का मूड खराब हो जाए.

शुरूआत में ही अपने पार्टनर से ज्यादा उम्मीदें न लगाएं, ऐसा करने से आप खुद की भावनाओं को ठेस पहुंचा सकते हैं.

नए जीवन की शुरूआत कर लेने के बाद पीछे मुड़कर देखना बेवकूफी है. हनीमून पर अपने पार्टनर से भूलकर भी उनके पास्ट के बारे में कोई सवाल न पूछें.

शादी के शुरूआती दिनों में ज्यादा से ज्यादा समय एकदूसरे को समझने में लगाएं. इस दौरान किसी भी तरह की बहस या लड़ाई करने से बचें.

हनीमून बनाने के लिए अकसर लोग अपने पसंद की जगह चुनते हैं लेकिन अधिकतर कपल उस जगह को एक्सप्लोर करने के बजाय पूरा टाइम होटल के कमरे में ही बिता देते हैं.

इसकी जगह आप अपने पार्टनर के साथ नई जगह को एक्सप्लोर करें. ये आपका रिश्ता मजबूत करेगा साथ ही आपको एकदूसरे की पसंद न पसंद के बारे में भी पता लगेगा.