‘भाबीजी घर पर हैं’ फेम एक्टर ने सुनाया ऐसा अनुभव कि हैरान रह जाएंगे
सानंद वर्मा टीवी पर प्रसारित चर्चित शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ में अनोखे लाल सक्सेना की भूमिका में नजर आते हैं.
‘भाबीजी घर पर हैं’ के अलावा वह ‘एफआईआर’, ‘सीआईडी’, ‘लापतागंज’ और ‘गुपचुप’ जैसे टीवी शो में भी काम कर चुके हैं.
फिल्मों की बात करें तो वह ‘मर्दानी’, ‘रेड’, ‘पटाका’, ‘छिछोरे’, ‘बबली बाउंसर’, ‘इंडिया लॉकडाउन’ और ‘मिशन रानीगंज’ जैसी फिल्मों का भी हिस्सा रहे हैं.
सानंद बिहार के रहने वाले हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने यह खुलासा किया कि वह बचपन में यौन उत्पीड़न का शिकार हुए थे.
उन्होंने बताया कि मात्र 13 साल की उम्र में उनका यौन शोषण किया गया था. उस घटना को याद करते हुए सानंद ने इसे भयानक बताया और कहा कि इसका उन पर गहरा असर रहा है.
सानंद ने कहा कि उनके साथ यह भयावह घटना बिहार के पटना में एक क्रिकेट प्रशिक्षण अकादमी में हुई. वहां एक बड़े आदमी ने उनका यौन शोषण करने की कोशिश की. उसके बाद ही वह क्रिकेट से दूर हो गए.
उन्होंने बताया कि हालांकि इस घटना ने उन्हें असहनीय पीड़ा में डाल दिया, लेकिन इस घटना ने उन्हें मजबूत भी बनाया है.
सानंद वर्मा ने यह भी कहा कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच मौजूद है और उन्होंने अपने सहकर्मियों से ‘दर्दनाक अनुभव’ सुना है.