इस देश में किन्नरों के लिए खुला मस्जिद का दरवाजा, अब पढ़ सकेंगे नमाज

बांग्लादेश में किन्नर समुदाय को किसी भी प्रार्थना सभा में भाग लेने की अनुमति नहीं थी. 

लेकिन अब ऐसा नहीं है, किन्नरों को मस्जिद में नमाज अदा करने की इजाजत मिल गई है.

राजधानी ढाका में ब्रह्रापुत्र नदी के तट पर एक टिन के शेड वाली मस्जिद बनाई गई है. जहां पर किन्रर लोग प्रार्थना कर सकेंगे. 

किन्नर समुदाय के लोगों का कहना है कि इन लोगों ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वो कभी भी मस्जिद में इबादत कर सकेंगे. 

किन्नरों ने बताया कि लोग इन्हें मस्जिद में आने से मना करते थे लोगों का कहना था कि किन्नरों को अपने घर में प्रार्थना करनी चाहिए.

किन्नरों का कहना है कि अब उनके लिए मस्जिद बन गई है जहां ये लोग नमाज पढ़ सकते हैं. 

मस्जिद के इमाम का कहना है कि सभी लोग इंसान हैं ऐसे में सभी लोगों को प्रार्थना करने का अधिकार है. किसी को भी प्रार्थना करने से नहीं रोका जा सकता. 

2013 में बांग्लादेश में किन्नरों को कानूनी दर्जा मिला था जिसके बाद कई लोगों ने बांग्लादेश में प्रवेश किया.  2021 में एक महिला किन्नर मेयर भी चुनी गई थी. 

किन्नरों ने मस्जिद के निर्माण के लिए दान दिया था जिसे रमजान में खोल दिया गया है. यहां इनके लिए एक कब्रिस्तान भी है.