Paytm के बाद इस बैंक पर RBI पर बड़ा एक्शन, लगाया भारी जुर्माना

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) देश के सभी बैंकों या एनबीएफसी के कामकाजों पर नजर रखती है.

इसी कड़ी में RBI ने कुछ नियमों के उल्लंघन के लिए IDFC First Ban और LIC Housing Finance पर बड़ी कार्रवाई की है.

RBI ने नियमों के उल्लंघन के लिए IDFC First Bank पर एक करोड़ रुपये और LIC Housing Finance पर 49.70 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.

केंद्रीय बैंक ने लोन संबंधी कुछ नियमों की अनदेखी करने पर भारी जुर्माना लगाया है.

केंद्रीय बैंक ने कहा कि आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर जुर्माना ‘लोन्स एंड एडवांसेज स्टैचुटरी एंड अदर रिस्ट्रिक्शंस’ पर कुछ निर्देशों का पालन न करने के लिए लगाया गया है. 

आरबीआई ने कहा कि जब एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी ने लोन आवेदन लेटर में ब्याज की दर और जोखिम के बारे में पूरा खुलासा नहीं किया था. 

इसने आवास लोन में फ्लोटिंग दर के आधार पर पूर्व-भुगतान जुर्माना भी लगाया था.

इस बीच, भारतीय रिजर्व बैंक ने चार नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (NBFC) का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (CoR) कैंसिल कर दिया और अन्य पांच एनबीएफसी ने अपना सीओआर सरेंडर कर दिया है. 

केंद्रीय बैंक ने कहा कि इस जुर्माने से बैंक और फाइनेंस कंपनी से जुड़े ग्राहकों पर कोई असर नहीं होगा