पाकिस्तान में रोज क्यों हो रही 7000 बच्चों की मौत? रूह कंपा देगी सच्चाई
गरीबी और बदहाली से जूढ रहे पाकिस्तान में हाहाकार मचा हुआ है.
पाकिस्तान में लोगों को खाने के लिए अनाज नहीं मिला है. महंगाई चरम पर है. स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है.
अस्पतालों में डॉक्टर्स की भयंकर कमी है. जिसकी वजह से लोग बेवक्त और बे-मौत मर रहे हैं.
इन सबके बीच एक खबर आपकी रूह कंपा देगी. जिसे सुनकर आप सिहर उठेंगे.
दरअसल, पाकिस्तान के अस्पतालों में डॉक्टरों की भारी कमी है, जिसकी वजह से हर दिन 7 हजार बच्चों की इलाज के अभाव में मौत हो रही है.
पाकिस्तानी हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि पाकिस्तान में हर दिन लगभग 7,000 नवजातों और बच्चों की मौत हो जाती है.
औसतन 150 बच्चे ऐसे होते हैं, जिन्हें जन्म के साथ ही विसंगतियां होने की वजह से जान गंवानी पड़ती है.
जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, एसोसिएशन ऑफ पीडियाट्रिक सर्जन ऑफ पाकिस्तान (एपीएसपी) के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. मुहम्मद अरशद ने देश में बच्चों की हो रही मौतों पर रोशनी डाली है.
प्रोफेसर डॉ. मुहम्मद अरशद ने बताया कि हर साल लगभग पाकिस्तान में लगभग 25 लाख बच्चों की मौत हो रही है.