हजार नहीं बल्कि लाख में है पाकिस्तान में सोने का भाव

भारत में बीते कुछ दिनों से सोने की कीमतों में अच्छी खासी तेजी देखी जा रही है

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर पहली बार 71,000 रुपये के पार निकल गया है

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में आटा-दाल के भाव जहां आसमान छू रहे हैं वहीं सोने के भाव तो हैरान कर देंगे.

वहां हजार नहीं बल्कि सोने के भाव लाख में हैं

08 अप्रैल 2024 को पाकिस्तान में 24K सोने का भाव 239,700 रूपया प्रति तोला रहा

वहीं 22K सोने का दाम 219,725 रूपया प्रति तोला रहा

यहां तक की पाकिस्तान में 12k सोने का भाव 102,755  रुपये रहा

रमजान के महीने में सोने के अंतरराष्ट्रीय भाव में भी बढ़ोतरी हुई ह

ऐसे में पाकिस्तान में सोने का भाव आसमान छूने लगा है

गहने बनवाने के लिए उत्तम माने जाने वाले 18 k गोल्ड की कीमत भी पाकिस्तान में 179,776 रुपये पहुंच चुकी है